Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. साथ ही आज दिनभर करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते अब कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर परेशान करने लगी है. बीते दिन प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में तेज बारिश ने लोगों को जमकर भिगोया.
बारिश के चलते सुबह और शाम के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह कोहरे की चादर छाई रही.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं आज!
प्रदेश में बीते दिन जमकर बरसे बादल
रात का तापमान मिला-जुला दर्ज
बदलते हुए मौसम का असर रात के तापमान पर भी देखने को मिला हालांकि रात में अधिकतर जिलों में बादलों की आवाजाही के चलते रात का तापमान मिला-जुला दर्ज किया गया. इस दौरान कई जिलों में जहां रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री तक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान फिर से 10 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- Barmer में देर रात शुरू हुई मावठ की तेज बारिश, पानी से लबालब हुईं शहर की सड़कें
प्रदेश में बीती रात मिला-जुला रहा रात का तापमान
दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज
रात का तापमान जहां मिला-जुला दर्ज किया जा रहा है तो वहीं दिन के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीते दिन प्रदेश में दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. साथ ही आज दिनभर करीब दो दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही आज दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.