Udaipur: पर्यटन स्थलों के विकास के लिए कलेक्टर की पहल, इको टूरिज्म को बढ़ाने के भी निर्देश
मेवाड़ के गौरव, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
Udaipur: मेवाड़ के गौरव, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. पर्यटन की दृष्टि से इनके विकास के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले हर प्रस्ताव को क्रियान्वित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. यह बात जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में पर्यटन विकास विषय पर एक विशेष बैठक में पर्यटन विभागीय अधिकारियों से कहीं है. इस मौके पर उन्होंने प्रताप के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थान चावंड और गोगुंदा आदि के विकास के लिए पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा और इनके विकास और जीर्णोद्धार के लिए आवश्यकताओं पर जानकारी ली.
कलेक्टर ने कहा कि महाराणा प्रताप मेवाड़ के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते है. मेवाड़ के गौरव की विश्व पटल पर छवि को संवारने की दृष्टि से उन्होंने प्रताप से संबंधित स्थलों की वस्तुस्थिति पर चर्चा करते हुए इनके समुचित विकास पर जोर दिया. कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर विश्व में अपना विशिष्ट स्थान रखता है और इसे कायम रखने के लिए यहां नवाचारों को बढ़ावा देना होगा जिससे अधिक से अधिक पर्यटन को बढ़ावा मिले सके.
यह भी पढ़ें - शराब नहीं पिलाने पर दोस्त ने दोस्त को मारा चाकू, उपचार के दौरान हुई मौत
पर्यटन निदेशक से की बात
बैठक दौरान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि चावंड स्थित महाराणा प्रताप के समाधि स्थल के विकास के लिए 60.33 लाख और प्रताप स्मारक स्थल चावंड के लिए 40.72 लाख के विकास कार्यों के प्रस्ताव नवंबर माह में ही पर्यटन निदेशालय भिजवाने की जानकारी दी. इस पर कलेक्टर मीणा ने तत्काल ही पर्यटन निदेशक निशांत जैन से फोन पर बात की और इनकी प्रगति के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने पर्यटन निदेशक जैन से कहा कि यदि विभाग इन स्थलों के लिए बजट उपलब्ध नहीं करवा सकेगा तो जिला प्रशासन इसे डीएमएफटी और अन्य किसी मदद से उपलब्ध कराएंगे.
यह भी पढ़ें - Udaipur: रजिस्ट्रार के साथ बदसलूकी मामले पर ABVP का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
इको टूरिज्म प्लान बनाने के दिए निर्देश
बैठक दौरान कलेक्टर मीणा ने वन विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में इको टूरिज्म प्लान बनाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि प्रकृति की उदयपुर पर असीम कृपा रही है. आवश्यकता है कि उसे सहेज ने और संवारने की. कलेक्टर ने उदयपुर में इको टूरिज्म क्षेत्र में नवाचार करते हुए विशेष योजना बनाकर इसे बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्धारित कमेटी की बैठक आयोजित कर सुझाव प्राप्त करने और पर्यावरण संरक्षण की मंशा को बनाए रखते हुए विशेषज्ञों के साथ इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.
Report: Avinash Jagnawat