जिले के उदयपुर की मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सीआर देवासी के साथ निजी महाविद्यालय संचालकों द्वारा किए गए बर्ताव के बाद विरोध पर उतरे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा.
Trending Photos
Udaipur: जिले के उदयपुर की मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सीआर देवासी के साथ निजी महाविद्यालय संचालकों द्वारा किए गए बर्ताव के बाद विरोध पर उतरे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बहार जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के पुतले का भी दहन किया. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर कुलपति की कार्यप्रणाली पर पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए कुलपति उन्हें संरक्षण दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः रजिस्ट्रार और वित्त नियंत्रक ने लगाए वीसी पर मनमानी करने का आरोप
साथ ही प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार के साथ बदसलूकी करने वाले ऊंचे रसूख के हैं, इसीलिए पुलिस ने अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. उन्होंने साफ कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती विद्यार्थी परिषद का यह प्रदर्शन जारी रहेगा. आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से जुड़े निजी महाविद्यालय से जीएसटी की राशि वसूलने को लेकर निजी महाविद्यालय के संचालकों ने 3 दिन पहले रजिस्ट्रार के साथ में बदसलूकी की थी. इसके बाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन का दौर जारी है.
Report: Avinash