Udaipur news: बिल्डिंग कमजोर होने के कारण इस तरह के कई घटनाएं होती हैं जहां भवन गिरने की आशंका होती है या फिर वह गिर भी जाता है, लेकिन उदयपुर में एक 3 मंजिले के होटल में ऐसा हुआ था जब उसमें दरार आ गई थी, लेकिन उसे तकनीक की मदद से फिर से पुरानी तरह से ठीक कर दिया गया. इसके लिए चूना, ईंट, पत्थर और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. इसमें 50 से अधिक जैक लगाए गए थे जो इसे फिर से खड़ा कर दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस काम को हरियाणा के एक ठेकेदार ने किया था. उन्होंने होटल के लिए 30 साल की गारंटी भी दी है कि यह उसी तरह से खड़ी रहेगी. उदयपुर के उदियापोल क्षेत्र में स्थित है ये होटल, जिसका नाम है मार्स होटल (Mars Hotel). होटल के मालिक विजय ने बताया कि वे इस होटल को किराए पर चला रहे थे. कुछ समय बाद होटल में धीरे-धीरे दरारें आने लगीं. फिर होटल का एक भाग चार इंच झुक गया. इसके बाद होटल को खाली कर दिया गया और हरियाणा के एक ठेकेदार से संपर्क किया गया.



होटल में राइट साइड में एक भवन है जो होटल से जुड़ा हुआ है, लेकिन होटल के लेफ्ट साइड में कोई भवन नहीं है, जिस वजह से लेफ्ट साइड में होटल की बिल्डिंग झुक गई. काम करने वाले कारीगर अंकित बोला कि हम लोग उत्तर प्रदेश से हैं और हमारा ठेकेदार हरियाणा से है. और उसे उदयपुर भेजा तो यहां आकर ये पता चला कि होटल की नींव बहुत कमजोर होने से ये बिल्डिंग 4 इंच तक झुक गई है. 


50 से ज्यादा जेक लगाकर खड़ा किया होटल 
उसके बाद होटल के नीचे के हिस्से की दीवार को 2-3 फीट तक तोड़ दिया गया. दीवार को तोड़ते गए और जैक लगाते गए. लगभग 50 से ज्यादा जैक लगाने के बाद जाकर उनका स्तर सेट किया गया. जो होटल 4 इंच झुक चुका था उसे केवल डेढ़ घंटे में सीधा कर दिया गया. इसके बाद अब जैक को हटाया जाएगा और उस जगह पर पक्की दीवार के चुनाई कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर इस प्रक्रिया के दौरान भवन गिर जाता है तो ठेकेदार पूरा निर्माण करेगा. साथ ही इस निर्माण की 30 साल की गारंटी भी होगी.