Udaipur News: खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मकान में तोड़फोड़ कर आगजनी करने के आरोप में पाली एमबीसी में कार्यरत कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एमबीसी कांस्टेबल और उसके साथी का बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान वह लोगों से माफी मांगते हुए नजर आया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पाली एमबीसी में कार्यरत कांस्टेबल जयंतीलाल ने अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर करनाउवा गांव में सुनीता देवी के मकान में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी थी और मौके से फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं. 



इस पर पुलिस ने दबिश देकर जयंतीलाल और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जयंती लाल मेवाड़ भील कोर पाली में कांस्टेबल है और करीब 8 महीना से ड्यूटी पर नहीं गया. वह अपने गांव कणडाल में ही रहकर लोगों में भय का माहौल फैला रहा था. पुलिस ने जयंतीलाल और उसके साथी बादल का बाजार में जुलूस निकला, जिससे लोगों में पुलिस के स्लोगन आम जन में विश्वास और अपराधियों के भय के ध्येय वाक्य को साकार किया जा सके. 



उदयपुर में संभवत या पहला मामला है जब पुलिस ने अपराधी की तरह खाकी वर्दी पहन लोगों की सुरक्षा में करने वाले जवान का इस तरह से जुलूस निकली हो.


पढ़ें उदयपुर की एक और खबर


Rajasthan Crime: उदयपुर के होटल में थाईलैंड से आई लड़की, कमरा नंबर 104 में आधी रात में हुआ कांड


Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में ट्यूरिस्ट वीजा पर लेकसिटी आई थाईलैंड की लड़की पर फायरिंग मामले में खुलासा हुआ. इस मामले का जांच सुखेर थाना पुलिस कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी और थाईलैंड की युवती एक होटल में पार्टी कर रहे थे. 



वहीं, इस दौरान नशे में युवती ने एक हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर को काट लिया और नाखून लगा दिए. पहली बार काटने पर हिस्ट्रीशीटर राहुल ने कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरी बार नशे में युवती की ओर से जोर से काट लेने पर गुस्से में आकर राहुल ने गोली मार दी. ऐसे में गोली चलने की आवाज पूरे होटल में गूंजी, जिसके बाद चारों युवक डर गए और होटल से निकलते वक्त वह सभी कैमरे में कैद हुए.