Udaipur: लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीतिक नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. उदयपुर से इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को सीएम गहलोत ने श्रम सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Udaipur: जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक, वैकल्पिक स्रोत विकसित करने के दिए निर्देश


श्रम सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली का आज चेतक स्थित इंटर कार्यालय में समर्थकों ने स्वागत किया और इस दौरान समर्थकों ने उन्हें मेवाड़ी पाग और मालाओं से लादकर नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी. इस मौके पर जगदीश राज श्रीमाली ने सीएम अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे.


यह भी पढ़ें - Udaipur: दो दिवसीय वार्षिक मेले का हुआ आयोजन, 1 टन से भी ज्यादा चूरमे का लगा भोग


साथ ही उन्होंने कहा कि वे पिछले करीब 40 वर्षों से श्रमिक हितों को लेकर लड़ाई लड़ रहे है और ऐसे में उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है वह अब ओर भी बेहतर ढंग से श्रमिकों की आवाज उठा पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजना का बेहतर लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.


Report: Avinash Jagnawat