कन्हैया मर्डर केस में क्यों हुआ 2611 नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल, समझें आतंकियों की साइकोलॉजी
कन्हैया लाल की हत्या से जुड़े मामले में नई खबर सामने आ रही है कि हत्यारोपी मोहम्मद रियाज ने 2013 में एक बाइक खरीदी थी. इस दौरान उसने 5000 से अधिक रुपये देकर बाइक के लिए 2611 नम्बर लिया था.
Udaipur: उदयपुर में मालदास स्ट्रीट में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वीडियो बनाकर पुलिस को चुनौती देने वाले गौस मोहम्मद और रियाज हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भागे-भागे फुर रहे थे लेकिन पकड़े गए. महज 170 किमी ही भाग पाए थे कि पुलिस ने उन्हें भीम हाईवे पर धर लिया.
कन्हैया लाल की हत्या से जुड़े मामले में नई खबर सामने आ रही है कि हत्यारोपी मोहम्मद रियाज ने 2013 में एक बाइक खरीदी थी. इस दौरान उसने 5000 से अधिक रुपये देकर बाइक के लिए 2611 नम्बर लिया था.
यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा
बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद दोनों हत्यारोपी इसी बाइक से फरार हुए थे. बाइक को धानमंडी थाना पुलिस के हवाले किया गया है. उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.
उदयपुर नृशंस हत्याकांड के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में एक माह के लिए धारा 144 लागू है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. साथ ही बता दें कि हत्याकांड में कराची कनेक्शन की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था.
सलमान हैदर ने ही गौस मोहम्मद को कट्टरपंथी बनाने के लिए ट्रेनिंग दी थी. अबू इब्राहिम आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. सलमान हैदर ने इब्राहिम से गौस मोहम्मद का संपर्क कराया. सूत्रों के मुताबिक, गौस के घर से कुछ लिट्रेचर मिले हैं, जिसमें जाकिर नाइक के भाषण भी बताए जा रहे हैं. मोहम्मद रियाज का ब्रेनवॉश कर अपने साथ मिलाया था. दोनों लंबे समय से हत्या के तालिबानी वीडियो देखते थे. वहीं, नुपूर शर्मा से जुडी खबरें सोशल मीडिया पर देख रहे थे. जांच एजेंसी को तीन WhatsApp ग्रुप का पता चला है, जिसमें कई कट्टरपंथी विचारधारा के लोग जुड़े थे. इनमें आपतिजनक वीडियो भी शेयर किए जा रहे थे.
Reporter- Avinash Jagnawat
यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.