उदयपुर: पिछोला झील के गणगौर घाट पर नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया. डूबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गणगौर घाट आया था लेकिन जब वह डूबने लगा तो उसके दोस्त वहा से भाग गए. कुछ ही देर में वहा पर बडी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों की भीड देख कर वहा से निकल रहे सिलिल डिफेंस टीम के सदस्यों ने झील में छलांग लगा कर कुछ ही देर में युवक के शव को बाहर निकाल दिया. सूचना पर मौक पर पहुंची और पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि शहर के हर्ष नगर इलाके में रहने वाला कुशल नागदा अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए गणगौर घाट गया था. जहा वहा अपने साथियों के साथ नाहने के लिए पानी के अंदर उतरा. तैरते तैरते वह अचानके गहराई में चला गया और डूबने लगा. हर्ष को डूबता देख उसके साथ उसकी मदद करने की बजाए वहा से भाग गए.


हर्ष को डूबता देख बडी संख्या में लोग घाट पर जमा हो गए. इस दौरान सिविल डिफेंस टीम के सदस्य दिव्यांशु वैष्णव, महिपाल सिंह और जय सिंह भी भीड़ देखकर घाट किनारे पहुंच गए. मामले की जानकारी लेने के बाद उन्होने युवक के शव की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 15 मीनिट तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों को शव को ढूंढने में सफलता मिल गई. इस दौरान सुचना पर घंटाघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस की सूचना पर हर्ष के परिजन एमबी हॉस्पीटल की मोर्चरी में पहुंचे. जहा आवश्यक कार्रवाई कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.


Reporter- Avinash Jagnawat