MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने बागेश्वर धाम सरकार यानि की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को विवाह का प्रस्ताव दिया है.
Pragati Awasthi
Jun 08, 2023
कलश यात्रा
विवाह की कामना के साथ शिवरंजनी तिवारी श्रीगंगोत्री धाम से बागेश्वार धाम तक सर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा पर हैं.
16 जून को मुलाकात
शिवरंजनी कहती हैं कि 16 जून को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ही उनके मन की बात को पढ़ेंगे.
बागेश्वर धाम सरकार प्राणनाथ
जब शिवरंजनी से पूछा गया कि वो बागेश्वर धाम पहुंचकर क्या करने वाली हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता है.
शिवरंजनी की बालाजी में आस्था
शिवरंजनी का मानना है कि सब कुछ बालाजी को पता होता है और किस्मत का लिखा कोई बदल नहीं सकता है.
शिवरंजनी का परिवार साथ
शिवरंजनी की यात्रा में उनके साथ उनके भाई और पिता और कई अन्य लोग भी शामिल हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भक्त
शिवरंजनी तिवारी ने बताया कि 2021 से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फॉलो कर रही है.
पहली कथा से हुई मंत्रमुग्ध
शिवरंजनी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री की पहली बार ही कथा सुनकर वो मंत्रमुग्ध हो गई थी. शिवरंजनी ने कहा कि वो भी भागवत कथा कहती हैं.
बचपन से कर रही भजन
शिवरंजनी ने कहा कि वो 4 साल की आयु से भजन गा रही हैं. अध्यात्म के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा है.
एबीबीएस स्टूडेंट
शिवरंजनी अभी एमबीबीएस कर रही है. और बागेश्वर सरकार को अंतर्यामी मानती हैं.
संतों का आशीर्वाद
संतोषी अखाड़ा के श्री महंत दास महाराज ने भी शिवरंजनी को पूरा आशीर्वाद दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री की शादी
धीरेंद्र शास्त्री का नाम कई बार किसी ना किसी महिला के साथ जोड़ा गया लेकिन इस बार नाम बागेश्वर बाबा की भक्त का है, जो धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है