पुष्कर के गुलाबों से महकती है ख्वाजा चिश्ती की दरगाह

Sneha Aggarwal
Oct 07, 2024

महक से गुलजार

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह गुलाब के फूलों की महक से गुलजार रहती है.

दरगाह

दरगाह में गुलाब विश्व विख्यात ब्रह्मा जी की नगरी तीर्थराज पुष्कर से आते हैं.

गुलाब की खेती

पुष्कर के पास कई सारे ऐसे गांव हैं, जहां बड़े स्तर पर गुलाब की खेती होती है.

रोज

इन गावों से रोज दरगाह में चढ़ाने के लिए गुलाब के फूल जाते है.

पुष्कर के गुलाब

कहते हैं कि दरगाह को सुगंधित करने में पुष्कर के गुलाब अहम भूमिका निभाते हैं. बता दें कि इन फूलों में इत्र होता है.

लाल और गुलाबी

पुष्कर के गावों से लाल और गुलाबी गुलाबों की मांग सबसे ज्यादा रहती है.

पहचान

पुष्कर के लाल, गुलाबी गुलाब की महक पूरे देश-दुनिया में अलग ही पहचान रखती है.

गुलजार

इन गुलाबों की महक से ख्वाजा साहब की दरगाह हमेशा गुलजार रहती है.

30 लाख किलो

पुष्कर में पूरे साल में लगभग 30 लाख किलो से ज्यादा गुलाब की पैदावार होती है.

VIEW ALL

Read Next Story