गलती से ट्रांसफर पैसे वापस मांगने पर कहा- बिहार का गुंडा हूं, राजस्थान आकर मारूंगा

Sneha Aggarwal
Oct 07, 2024

राजस्थान में एक और साइबर अपराध का मामला सामने आया.

हॉस्टल की फीस

MNIT में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा मनीषा मीणा ने दिनांक 10.07.2024 में अपने क्लासमेट प्रमोद मीणा को हॉस्टल की फीस जमा कराने के लिए 32,000 रुपये ट्रांसफर कर रही थी.

ट्रांसफर

परन्तु गलती से प्रमोद यादव के मोबाइल नंबर 85XXXXXX4 पर राशि 32,000 रुपये ट्रांसफर हो गए.

गलती

इस पर परिवादिया ने तुरन्त उक्त मोबाइल नंबर कॉल कर बताया कि आपके मोबाइल नंबर पर गलती से फोन पे 32,0000/- रुपये ट्रांसफर हो गए है. आप वापस मुझे ट्रांसफर कर दो.

मना

जिस पर प्रमोद यादव ने वापस ट्रांसफर करने से मना कर दिया .

गुंडा

इसके साथ कहा कि मैं बिहार का रहने वाला हूं और बहुत बड़ा गुंडा हूं.

जान से मार दूंगा

और कहा यदि गलती से मुझे फोन कर दिया तो राजस्थान आकर तुझे जान से मार दूंगा.

शिकायत

जिस पर परिवादिया ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोटिगं पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई.

एफआईआर

इसके बाद मनीषा मीणा ने मालवीय नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई है.

जांच

फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच कर रही है.

VIEW ALL

Read Next Story