धौलपुर में सजे मां दुर्गा के दरबार, जमकर जुट रहे श्रद्धालु

Zee Rajasthan Web Team
Oct 07, 2024

मां दुर्गा की स्थापना

बाड़ी शहर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह मां दुर्गा की स्थापना की गई है.

धार्मिक कार्यक्रम

नौ दिन तक चलने नवरात्रि महोत्सव में भजन संध्या, जागरण आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

भव्य रूप में सजावट

शहर के मुख्य मंदिर मां राज राजेश्वरी केला माता मंदिर को ट्रस्ट द्वारा दिव्य/भव्य रूप में सजाया गया है.

माता का विशेष पाठ

माता की सुबह शाम विशेष आरती तथा विद्वान पंडितों द्वारा 9 दिनों माता का विशेष पाठ किया जा रहा है.

मां की पूजा अर्चना

इसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मां के मंदिर पर मां की पूजा अर्चना कर धोक दे रहे हैं, जिनमें विशेष रूप से महिला श्रद्धालु शामिल हैं.

आकर्षण का केंद्र

दूसरी शहर में विभिन्न स्थानों पर मां की प्रतिष्ठा कर विशेष जागरण, धार्मिक प्रवचन, आयोजित हो रहे हैं. जिसमें बसेड़ी रोड स्थित निजी मैरिज होम विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

विशेष पूजा आरती का आयोजन

इसमें नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सुबह शाम विशेष पूजा आरती का आयोजन कराया जा रहा है.

राम कथा का आयोजन

कार्यक्रम में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. आयोजकों द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महामंडलेश्वर पंचमानंद जी महाराज जोरा के मुखारबिंद से श्रद्धालु राम कथा का आनंद ले रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story