टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने पॉपुलर शो साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा कर चर्चाओं में आई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है.
Sandhya Yadav
May 24, 2023
रोड एक्सिडेंट में मौत
जानकारी के मुताबिक वैभव उपाध्याय का निधन हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के सेंधवा में सड़क हादसे में हुआ है.
जेठी मजीठिया ने की पुष्टि
इस बात की जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर जेठी मजीठिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की.
शोक की लहर
वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर सुनकर टेलीविजन की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है.
जैस्मिन
वैभवी उपाध्याय बेहद ही उम्दा एक्ट्रेस थीं और उन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई की जैस्मिन के रूप में खासी पहचान मिली थी.
छपाक
वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ साल 2020 में आई फिल्म छपाक में भी काम किया था.
श्रद्धांजलि
वैभवी उपाध्याय को अनुपमा फिल्म एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी श्रद्धांजलि दी है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं
वैभवी उपाध्याय सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थी. वह महीने में एक दो बार ही पोस्ट करती थी.
टीवी शोज में किया काम
वैभवी उपाध्याय ने साराभाई वर्सेस साराभाई के अलावा सिटीलाइट, छपाक जीरो किलोमीटर, प्लीज फाइंड अटैच्ड और संरचना जैसी फिल्मों समेत टीवी शोज में काम किया.
उम्र
वैभवी उपाध्याय का जन्म 25 जुलाई 1984 को हुआ था. वह 39 साल की थी.
तिमिर आखिरी प्रोजेक्ट
वैभवी उपाध्याय अतुल कुमार दुबे की डायरेक्टेड फिल्म तिमिर में नजर आने वाली थी. यह उनका आखिरी प्रोजेक्ट था, जो कि अभी रिलीज नहीं हुआ है.
पार्थ पटेल धामी थे मंगेतर
वैभवी उपाध्याय अक्सर ही सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफर पार्थ पटेल धामी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी, उसकी वजह से पार्थ को ही इनका मंगेतर बताया जा रहा था.