किस पेड़ की लकड़ी डायबिटीज और कॉलेस्ट्रॉल में फायदेमंद होती है?
Shiv Govind Mishra
Sep 20, 2023
औषधीय गुण
कई पेड़ ऐसे होते हैं जिनको हमने कई बार देखा होगा. लेकिन उनके औषधीय गुण भी होते हैं इसकी जानकारी हमें नहीं होती.
विजयसार
उसी में से एक पेड़ है जिसके कई सारे औषधीय गुण हैं. यह पेड़ कर्नाटक, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार और उड़ीसा राज्यों में होता है.
विजयसार की छाल
विजयसार का पेड़ लगभग 30 मीटर ऊंचा होता है. इसकी छाल का रंग गहरा भूरा होता है. विजयसार के पेड़ का उपयोग कई प्रकार के रोगों में फायदेमंद होता है.
मधुमेह से राहत
विजयसार को मधुमेह के लिए चमत्कारिक इलाज कहा जाता है. क्योंकि इसमें एंटीडायबिटीज गुण होते हैं.
मधुमेह की बीमारी
एक शोध के मुताबिक, विजयसार की छाल से बनी लकड़ी के ग्लास में अगर रात भर पानी रख कर, 30 दिनों तक रोजाना इसका सेवन किया जाए, तो मधुमेह की बीमारी में बहुत आराम मिलता है.
विजयसार की लकड़ी
लिवर को स्वस्थ रखने के लिए विजयसार की लकड़ी फायदेमंद होती है. विजयसार के फायदे हेपेटोपैथी के लक्षणों को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
विजयसार की गोंद
वहीं, विजयसार की गोंद को टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
लिवर रखे स्वस्थ
लिवर को स्वस्थ रखने के लिए विजयसार की लकड़ी फायदेमंद होती है.
हेपेटोपैथी के लक्षण
विजयसार के फायदे हेपेटोपैथी के लक्षणों को भी नियंत्रित करने में मदद करते हैं. वहीं, विजयसार की गोंद को टॉनिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
दमा के मरीज
दमा के मरीजों के लिए विजयसार की लकड़ी बहुत लाभकारी होती है. एक शोध के अनुसार, विजयसार में एंटी अस्थमैटिक गुण मौजूद होते हैं...
ब्रोंकाइटिस के लिए फायदेमंद
...जो दमा से बचाव के लिए हो सकते हैं और इतना ही नहीं विजयसार खांसी और ब्रोंकाइटिस के लिए भी बहुत फायदेमंद पेड़ है.