मरीज परेशान

मरीजों को आंदोलन की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है.

Tarun Chaturevedi
Aug 20, 2023

प्रांतीय रैली

जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल से विशाल प्रांतीय रैली का आयोजन करेंगे.

सामूहिक अवकाश

25 अगस्त को संपूर्ण राज्य के सभी सवर्गों ,नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम,नर्सिंग छात्र, सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

ड्रेस कोड

ड्रेस कोड परिवर्तन,नर्सिंग निदेशालय की स्थापना आदि 11 सूत्रीय मांगे शामिल है.

संविदा सेवा

संविदा सेवा को नियमित सेवा में शामिल करने, बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग कर्मियों को 2 व 3 अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ मिले.

समान वेतन

जिला स्तरीय धरनों से,केंद्र के समान वेतन भत्ते, कैडर रिव्यू,संविदा प्रथा पर रोक लगाने की मांग की गई है

मांग पूरी होगी?

आपको बता दें कि कई बार प्रदेश सरकार से मांग की जा चुकी है.समिति ने अब आंदोलन का रुख अपनाया है.

यज्ञ

राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु सभी जगह गायत्री सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे.

उठे हाथ..

आज आंदोलन का 34 वां दिन रहा.

राजस्थान में 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज का आंदोलन जारी

VIEW ALL

Read Next Story