चूरू शहर के शहीद स्मारक के पीछे स्थित पानी की टंकी पर काफी देर तक एक पति की नौटंकी चली.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 07, 2024
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी, एएसआई सुरेश कुमार व राजेश कुमार मौके पर पहुंचे.
चूरू में पति की नौटंकी
बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले उसको छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ चली गयी थी.
टंकी पर चढ़ा शख्स
इसके चलते युवक रविवार को शहीद स्मारक के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया.
पत्नी को वापस लाने की मांग
इस दौरान युवक ने मांग की कि उसकी पत्नी को वापिस लाया जाये.
साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ा
कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि वार्ड 45 सीकर हाल सरदारशहर निवासी 27 वर्षीय राशीद रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे टंकी पर चढ़ गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. जहां सामने आया कि उसकी शादी पांच साल पहले जसरासर निवासी साइना के साथ हुई थी. उसके दो साल का बेटा और एक साल की बेटी है.
लोगों की भीड़ हुई जमा
करीब साढ़े 11 बजे युवक टंकी पर चढ़ गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.
पत्नी को वापस लाने की मांग
युवक ने मांग की जब तक उसकी पत्नी नहीं लौटेगी तब तक वह नहीं उतरेगा.
टंकी के उतरा शख्स
हालांकि समझाइश के बाद करीब साढ़े 3 बजे युवक टंकी से उतर गया.