मदन दिलावर का कांग्रेस को चैलेंज

भाजपा के फायर ब्रांड लीडर और सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया है.

Sandeep Kedia
Jul 07, 2024

मदन दिलावर का झुंझुनूं दौरा

शिक्षा मंत्री झुंझुनूं के दौरे पर हैं इस दौरान वे बगड़ कस्बे में पहुंचे. दिलावर का स्वागत किया गया.

धारा 370

इस मौके पर अपने संबोधन में मदन दिलावर ने कांग्रेस को चैलेंज किया कि यदि मां का दूध पिया है तो वे कश्मीर में फिर से 370 धारा लागू करके दिखाए.

मदन दिलावर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश का अपमान किया है. कश्मीर में देशवासी भारत मां के जयकारे नहीं लगा सकते थे.

मदन दिलावर का धारा 370 को लेकर बयान

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अपना तिरंगा नहीं लहरा सकते थे. हिंदू भगवान श्रीराम की जय बोलता तो उसे गोलियों से मार दिया जाता था.

मदन दिलावर का झुंझुनूं में धारा 370 को लेकर बयान

दिलावर ने कहा कि पाकिस्तान का युवक कश्मीर की लड़की से शादी कर उसकी संपत्ति में हिस्सेदार हो जाता था. लेकिन...

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

... हिंदुस्तानी युवक यदि कश्मीर की लड़की से शादी कर लेता तो लड़का का हिस्सा खत्म हो जाता था.

कांग्रेस ने आतंकवादियों को शरण दी-दिलावर

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 370 की धारा की आड़ में आतंकवादियों को शरण दी और बढ़ावा दिया.

कश्मीर में धारा 370 को लेकर दिलावर के तीखे तेवर

उन्होंने कहा कि अब जब बीजेपी ने 370 की धारा हटा दी है. तो कांग्रेस धमकी दे रही है कि वह चीन के साथ मिलकर कश्मीर में फिर से 370 धारा लगाएगी.

झुंझुनूं न्यूज

दिलावर ने कहा कि मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि यदि उन्होंने अपनी मां का दूध पिया है तो कश्मीर में फिर से 370 लागू करके दिखाए.

VIEW ALL

Read Next Story