Jaisalmer

राजस्थान के जैसलमेर में वैज्ञानिकों ने शाकाहारी डायनासोर के संबंध में एक बड़ी खोज की है.

Anamika Mishra
Aug 27, 2023

डायनासोर

जैसलमेर में 16.7 करोड़ साल पुराना डायनासोर का जीवाश्म मिला है

डाइक्रायोसॉरिड डायनासोर

जीवाश्म अवशेष लंबी गर्दन वाले डाइक्रायोसॉरिड डायनासोर के हो सकते हैं.

शाहकारी डायनासोर

IIT और GSI के वैज्ञानिकों ने शाहकारी डायनासोर के सबसे पुराने जीवाश्म अवशेषों की खोज की है.

थार रेगिस्तान

थार रेगिस्तान में मिले इस जीवाश्म को‘थारोसोरस इंडिकस’ यानी भारत के थार का डायनासोर नाम दिया गया है

जीवाश्म

2018 में इस क्षेत्र से एकत्र किया गया जीवाश्म 167 मिलियन वर्ष पुराना पाया गया.

डायनासोर की प्रजातिया

कच्छ बेसिन से लगते इस सिस्टर बेसिन में और भी डायनासोर की प्रजातियों के अवशेष मिल सकते है

थारोसोरस की रीढ़

रेगिस्तान में मिले थारोसोरस की रीढ़ लंबी थी और सिर पर ठोस नोक होती थी

VIEW ALL

Read Next Story