रत्नों का संबंध ग्रहों से

नग जिनको उंगलियों में पहना जाता है, इनका संबंध ज्योतिष ग्रह नक्षत्रों से बताते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 27, 2023

ग्रह दोष कैसे सुधारें

ज्योतिष की माने तो नगों को पहन कर ग्रह दोष (Grah Dosh) को सुधारा जा सकता है.

कर्जा कैसे उतारें

कर्जा ग्रहों की स्थिति के कारण बढ़ सकता है, जिसके लिए आप उपाय कर सकते हैं.

किस राशि के लिए कौनसा रत्न

हालांकि कौनसी राशि के लिए कौनसा नग अच्छा रहता है इसके बारे में आपको बताते हैं.

मोती

चंद्रमा का रत्न मोती माना जाता है.मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न के लिए मोती धारण करना लाभदायक है.

मूंगा

मंगल ग्रह का रत्न मूंगा होता है. मेष, वृश्चिक राशि के लोग इस नग को धारण कर सकते हैं.

पन्ना

पन्ना बुध ग्रह से संबंधित है. मिथुन और कन्या राशि लिए पन्ना रत्न लाभदायक है.

पुखराज

पुखराज रत्न का संबंध गुरु ग्रह से है. मेष ,वृश्चिक, कर्क, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु राशि के लोग इसे पहन सकते हैं.

हीरा

हीरा रत्न वृष और तुला राशि का स्वामी होता है. वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न के लिए यह शुभ माना जाता है.

नीलम

सिंह लग्न वालों को नीलम रत्न धारण करने से बचना चाहिए.

गोमेद

मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लोग इस रत्न को धारण कर सकते हैं.

एक्सपर्ट की लें सलाह

हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले कुंडली एक्सपर्ट को जरूर दिखा लें.

VIEW ALL

Read Next Story