कैसे हुई कल्पना चावला की मौत और उनके शरीर का क्या हुआ?

Sneha Aggarwal
Sep 07, 2023

कल्पना चावला

कल्पना चावला भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री है.

जन्म

कल्पना चावला का जन्म करनाल हरियाणा भारत में हुआ था.

1995

कल्पना चावला साल 1995 में नासा में अंतरिक्ष यात्री के तौर पर शामिल हुई थी.

1997

कल्पना साल 1997 में पहली बार अंतरिक्ष में गई थी.

372 घंटे

इस दौरना कल्पना अंतरिक्ष में 372 घंटे रही थी.

दूसरी बार

वहीं, साल 2003 में उन्होंने दूसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा की.

मिशन

जब साल 2003 में वह मिशन पूरा करके वापस लौट रही थी, तब एक दुर्घटना हुई.

विस्फोट

वहीं, धरती पर वापस लौटते हुए कल्पना चावला के यान में विस्फोट हो गया.

टुकड़े

ये विस्फोट इतना भयानक था कि उनके यान से बहुत सारे टुकड़े हो गए थे.

मौत

इस दौरान यान में सवार सभी 7 अंतरिक्ष यात्रिओं की मौत हो गई थी.

अंतिम संस्कार

कल्पना चावला के नश्वर अवशेषों का अंतिम संस्कार अमेरिका के उटाह के सियोन के नेशनल पार्क में हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story