मिनटों में चमक जाएगा जला हुआ तवा, अपनाएं ये आसान टिप्स

Sneha Aggarwal
Jul 23, 2023

मुश्किल

कई बार रोटी-पराठा बनाने के बाद लोहे का तवा जलकर काला हो जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है.

काला-जिद्दी कार्बन

इस दौरान तवे पर काला-जिद्दी कार्बन चिपक जाता है. इससे रोटी तवे पर सही प्रकार से सिंकती नहीं है.

टिप्स

यदि आपका भी लोहे का तवा जल जाता है, तो उसे साफ करने के लिए कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं. इससे आपका तवा चमक उठेगा.

नींबू

इसके लिए आधा नींबू लें और उस पर नमक लगा लें. इसके बाद इस तवे पर रगड़ दें.

20 मिनट

तवे को नींबू से रगड़ने के बाद 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद इसे साफ पानी से धोएं. इससे तवा चमक उठेगा.

सिरका

वहीं, अगर तवा ज्यादा जल गया है, तो इसे सिरके से साफ करें. तवे पर सिरका छिड़क दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर जूने से रगड़ दें.

ब्लीचिंग पाउडर

ब्लीचिंग पाउडर से भी तवा मिनटों में साफ हो जाता है. इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर में गुनगुना पानी मिक्स कर लें और इससे तवा साफ करें.

टॉयलेट क्लीनर

इसके अलावा आप टॉयलेट क्लीनर से भी तवा साफ कर सकते हैं. इसको तवे पर डालकर रगड़ दे. इससे तवा जल्दी साफ हो जाता है.

दवाई रैपर

जले हुए तवे को हल्का गर्म करें और फिर दवाई के खाली रैपर से इसे खुरच लें. इससे तवे का कालापन साफ हो जाएगा.

सब्जी और चावल

तवे पर कभी भी सब्जी और चावल गर्म ना करें क्योंकि इससे तवा जल जाता है.

जंग

इसके साथ ही गीले तवे को कपड़े से पोछकर रखें. इससे इस पर जंग नहीं लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story