केवल 1 चम्मच सेंधा नमक से फूलों से भर जाएगा गार्डन

Sneha Aggarwal
Jun 15, 2023

व्रत

वैसे तो सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत के खाने में किया जाता है.

शरीर में दर्द

इसके अलावा शरीर में दर्द को दूर करने के लिए भी इसका यूज किया जाता है.

लाभदायक

लेकिन बहुत कम लोग को पता है कि सेंधा नमक पौधों के लिए भी बहुत लाभदायक है.

फायदा

सेंधा नमक में मैग्नीशियम और सल्फर पाया जाता है, जो पौधों को काफी फायदा पहुंचाता है.

फर्टिलाइजर

अगर आप पौधों को बढ़ाने के लिए उनमें फर्टिलाइजर का यूज करते हैं, तो उसमें सेंधा नमक जरूर डालें.

हरा-भरा

इसके अलावा पौधों को हरा भरा रखने के लिए मिट्टी में सेंधा नमक डालें.

मिट्टी में नमक

आप एक महीने में एक चम्मच सेंधा नमक पौधों की मिट्टी में जरूर डालें, इससे पौधे तेज से बढ़ने लगेंगे.

ध्यान रहे

ध्यान रहे की पौधों के बीज पर सेंधा नमक ना डालें.

बीज

इससे बीज पर बुरा असर पड़ता है.

असर

मिट्टी पर सेंधा नमक का असर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.

फूल

इसके चलते पौधों पर फूल खिलने लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story