सचिन पायलट के दबदबे वाली इस सीट पर, क्या उनके इस करीबी को मिल सकता है टिकट
Shiv Govind Mishra
Mar 19, 2024
राजस्थान लोसकभा चुनाव 2024
राजस्थान में लोसकभा चुनाव 2024 को लोकर तारीखों का एलान हो चुका है.
कांग्रेस प्रत्याशी
जहां भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपने 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, तो कांग्रेस ने अब तक अपने 10 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है.
सचिन पायलट का दबदबा
इस बीच, चर्चाओं का बाजार गर्म है, कि सचिन पायलट के दबदबे वाली दौसा से लोकसभा सीट से उनके नजदीकी माने जाने वाले विधायक मुरारी लाल मीणा को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है.
कौन हैं मीणा
...तो चलिए जानते हैं, कि कौन हैं मुरारी लाल मीणा? जिस पर कांग्रेस दांव खेल सकती है.
मीणा की शिक्षा
दौसा विधायक मुरारी लाल मीना का जन्म ग्राम आलियापाडा में हुआ. इन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव आलियापाडा से की.
छात्रसंघ चुनाव
इसके बाद माध्यमिक शिक्षा सिकराय से की तब इन्होंने पहला चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकराय सन् 1979 में छात्रसंघ चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की.
बहुजन समाज पार्टी
मीणा ने 2003 में पहला चुनाव विधानसभा बांदीकुई में बहुजन समाज पार्टी से लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई.
बांदीकुई से विधायक
2003 से 2008 तक बांदीकुई से विधायक के रूप में रहे. इसके बाद 2008 से बहुजन समाज पार्टी से दौसा से चुनाव लड़ा, जिसमे इनकी विजय हुई. 2008 से 2013 में तीन साल गहलोत सरकार में सार्वजनिक निर्माण राज्यमंत्री रहे.
इंडियन नेशनल कांग्रेस
...वहीं, 2013 में इन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ा, जिसमें इनकी हार हुई. इसी क्रम में मुरारी लाल मीना 2018 से फिर दौसा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से चुनाव लड़ा, जिसमें इनकी विजय हुई.
सचिन पायलट कैंप
दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा सचिन पायलट कैंप के बेहद खास विधायक माने जाते हैं और वर्तमान में दौसा से कांग्रेस से विधायक हैं.