Rahul Gandhi

आर्टीफिशियल इनटेलिजेंस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कई अलग करियर ऑप्शन को दिखाया. इन्हें सोचकर एक बार तो दिमाग चकराने लगता है कि वाकई में राहुल गांधी सफेद कोर्ट में बेहद हेडसम दिखते.

Anamika Mishra
Jun 18, 2023

Biker

बाइकर का ऑप्शन राहुल गांधी की इमेज पर काफी सूट होता है.वैसे भी कांग्रेस लीडर को फॉरेन बाइक का है भी बहुत शैक जिसका जिक्र उन्होंने एक बार अपने ट्वीट में भी किया था.

Astronaut

एस्ट्रॉनाट सूट में राहुल गांधी की स्माइल देख के तो हर कोई मुस्कुरा दें

Doctor

सफेद कोर्ट और गले में स्टेथोस्कोप, डॉक्टर का यह लुक राहुल गांधी को काफी सीरियस शो करता है.

Engineer

इस लुक में राहुल अपने काम को बारीकी से करते हुए दिख रहे जिस तरह वह राजनीति के दांव पेंच अपनी मां सोनिया गांधी बारीकियों से सिखते हुए नजर आते है.

Pandit

माथे पर रोली का टीका और कंधे पर लिया केसरिया अगोछा राहुल गांधी को एक दम बनारसी पंडितो का लुक ए आई ने दिया है.

Chef

खाने के शौकीन कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए AI ने शेफ के करियर को भी सिलेक्ट किया जिसमें उनके हाथ में पकड़े चाकू की धार और सब्जियों पर चलाते हाथ जैसे विरोधियों को कड़ा संदेश दे रहे है.

Police Men

खाकी वर्दी में राहुल गांधी रोचक और दिलचस्प लगे

Army Man

देश की रक्षा का जस्बा कांग्रेस लीडर में बेहद है, इसलिए AI के इस करियर ऑप्शन को तो हम भी एक बार सराहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story