राजस्थान वो गांव,जहां आज तक नहीं बना पक्का मकान

महलों और किलों

राजस्थान अपने महलों और किलों के लिए फेमस हैं.

पक्का मकान

लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव भी है,जहां आज भी पूरे गांव में एक भी पक्का मकान देखने को नहीं मिलेगा.

यह गांव राजस्थान के अजमेर जिले में बसा हुआ है.

देवमाली गांव

अजमेर के देवमाली गांव में 21वीं सदी में मिट्टी के घर बने हुए हैं.

मध्ययुगीन काल

देवमाली गांव लोगों को मध्ययुगीन काल की याद दिलाता है.

मान्यता

देवमाली गांव के लोगों की एक ऐसी मान्यता है,जिस कारण इस गांव में पक्का मकान नहीं है.

आपदा का डर

गांव के लोगों का मानना है कि पक्का मकान बनाने पर आपदा आ जाएगी.

देवमाली गांव के रसोई में आज भी मिट्टी से बने चूल्हे हैं.

देवमाली गांव के घरों में ना ही एयर कंडीशनर और ना ही एयर कूलर का इस्तेमाल होता है.

जानकारी के मुताबिक,गांव में कुछ लोगों ने पत्थर से मकान बनाए थे,लेकिन कुछ ही हफ्तों में ढह गए.

VIEW ALL

Read Next Story