बाबू सिंह राठौड़- गजेंद्र सिंह शेखावत

शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच अनबन की बात किसी से छिपी नहीं थी. राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री पर संजीवनी घोटाले को लेकर जुबानी हमला बोला था. जिसमें कई लोगों की गाढ़ी कमाई डूब गयी थी

Pragati Awasthi
Mar 18, 2024

केंद्रीय मंत्री का विरोध

मामला चर्चा में तब आया था जब शेरगढ़ में केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे तो उन्हे काले झंडे तक दिखाये गए और नारेबाजी की गयी. आखिर में 10 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई और विधायक साहब धरने पर बैठ गए.

बीजेपी हाईकमान तक रिपोर्ट

बीजेपी हाईकमान को भी केंद्रीय मंत्री और विधायक के बीच चल रहे विवाद के बारे में रिपोर्ट मिल चुकी थी. सीएम भजनलाल ने शेरगढ़ विधायक राठौड़ को बुलाया और बात की और फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सुलह की कोशिश हुई.

चंद्र भान आक्या- सीपी जोशी

लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोदी लहर में 2014 और फिर 2019 का चुनाव जीत चुके हैं. फिर से पार्टी ने जोशी को टिकट दिया है. लेकिन इस बार चंद्र भान सिंह आक्या का रवैय्या ही तय करेगा की चुनौती कितनी बड़ी होगी.

ये थी परेशानी

चंद्र भान सिंह आक्या ने भी चित्तौड़गढ़ सीट से ही चुनाव लगने की घोषणा की. ये वहीं आक्या हैं, जिनके विधानसभा चुनाव लड़ने पर नरपत सिंह राजवी 3 पायदान पर पहुंचे थे. आक्या लोकसभा चुनाव में मैदान में होते हैं, तो सी पी जोशी के लिए राह आसान नहीं होती

बीजेपी में एंट्री होगी आसान

सीएम भजनलाल ने डैमेज कंट्रोल किया और चंद्रभान सिंह आक्या ने बिना किसी शर्त के बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की.हो सकता है इसका आश्वासन पार्टी की तरफ से दिया गया हो.

रविंद्र भाटी- कैलाश चौधरी

आज शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री केके विश्नोई, विधायक हमीर सिंह भायल और अरुण चौधरी से सीएम भजनलाल ने मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सीएम भजनलाल ने भाटी से कैलाश चौधरी का साथ देने को कहा है.

सोशल मीडिया पर हुआ शक्ति प्रदर्शन

बीजेपी की तरफ से बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर भरोसा जताया गया था तब से शिव विधायक रविंद्र भाटी की संसदीय सीट पर दावेदारी की चर्चा जोर शोर से शुरू हो गयी. भाटी 11 मार्च से देव दर्शन यात्रा पर निकले और सोशल मीडिया के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया.

VIEW ALL

Read Next Story