लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट (Barmer Jaisalmer Loksabha Seat 2024) से बीजेपी से कैलाश चौधरी ने चुनाव लड़ा था.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 07, 2024
उम्मेदाराम बेनीवाल
वहीं कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) भी मैदान में थे.
रविंद्र सिंह भाटी की हुई थी हार
इस सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल की जीत हुई थी और बीजेपी के साथ अन्य प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा .
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी की हार
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी की क्यों हार हुई इसको लेकर सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है.
सतीश पूनिया
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर हार को लेकर सतीश पूनिया ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कई बार सिर्फ स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ तात्कालिक मुद्दे भी चुनाव पर बहुत बड़ा असर सामाजिक वर्गों पर करते हैं.
हार के मल्टीपल फेक्टर-सतीश पूनिया
वहीं लोकसभा चुनाव में 11 सीटों की हार को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव की हार का और जीत का सिर्फ कोई एक नहीं बल्कि मल्टीपल फेक्टर होते हैं.
लोकसभा की गलतियों को सुधारेंगे-पूनिया
सतीश पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से सबक मिला,जो गलतियां हुई उन्हें सुधारेंगे.
इंडिया गठबंधन
उन्होंने कहा कि जनता इंडिया गठबंधन का नैरेटिव समझ चुकी है.
किरोड़ी लाल मीणा
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को सतीश पूनिया ने तात्कालिक राजनीतिक परिस्थिति बताते हुए कहा कि एक बार तात्कालिक विषय राजनीति में होते है, उनका समाधान समय रहते हो जाएगा.
कांग्रेस के लिए खुश होने वाली बात नहीं-सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि पिछला चुनाव था उसमें कांग्रेस के लिए कुछ भी खुश होने का कारण नहीं वह 99 पर सिमटे हैं.