आखिर क्यों तेल ही

शनिदेव को तेल अर्पित करने के पीछे वजह हनुमान जी है.

Pragati Awasthi
Oct 20, 2023

शनिदेव को हुआ घमंड

दरअसल एक बार शनिदेव को अपनी शक्तियों का घमंड हो गया था. ऐसे में हनुमान जी के साथ उनका युद्ध हो गया.

हनुमान जी ने तोड़ा घमंड

शनिदेव का घमंड समाप्त करने के लिए हनुमान जी ने शनिदेव को अपनी पूंछ में पकड़ लिया

हनुमान जी ने दिया कष्ट

हनुमान जी ने शनिदेव को पटक पटक कर मारा जिससे अंत में शनिदेव शांत हो गये.

तेल से मिटा दर्द

शनिदेव को दर्द हो रहा था तो हनुमान जी ने शनिदेव को तेल दिया.

तेल में मिला आराम

हनुमान जी के दिए तेल को लगाते ही उनके सारे दर्द मिट गये.

पुरानी परंपरा

तभी से शनिदेव को तेल अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है.

छाया दान

मान्यता है कि शनिवार के दिन किया गया तेल दान या छाया दान सभी कष्टों को हरने वाला होता है.

कम होगा शनि प्रभाव

शनि की दशाओं ढैय्या या साढ़ेसाती के समय किया गया शनिदान उसके प्रभाव को कम कर देता है.

शनि चालीसा पाठ

ये ही नहीं शनि चालीसा का पाठ करने से भी शनिवार को फायदा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story