हर साल अपडेट होता है ios

Apple कंपनी हर साल अपने ios को अपग्रेड करती है. जिसका इंतजार ज्यादातर यूजर्स को रहता है.

बढ़ता है यूजर एक्सपीरियंस

ios अपग्रेड करने से कई नए फीचर्स iPhone में आने से यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है.

ज्यादातर यूजर्स को इंतजार

ios 17 का भी ज्यादातर iPhone यूजर्स इंतजार कर रहे हैं.

सितंबर में होता है एप्पल का इवेंट

हर साल Apple कंपनी सितंबर में एक इवेंट करके नए iPhone को लॉन्च करती है.

अन्य प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च

इस दौरान Apple कंपनी अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है.

iOS 17 का बीटा वर्जन चर्चा का विषय

हालांकि iOS 17 का बीटा वर्जन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

इमोजी को स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल

कन्वर्सेशन के दौरान आप इमोजी को स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आईफोन स्क्रीन पर ज्यादा आइटम

iOS 17 में फोन चार्जिंग के दौरान लॉक की गई आईफोन स्क्रीन पर ज्यादा आइटम देखने को मिल सकते हैं.

NameDrop फीचर

यूजर कॉन्टैक्ट की जानकारी आसानी से दूसरी डिवाइस को पास लेकर ही NameDrop फीचर की मदद से शेयर कर सकते हैं.

मैसेज ऐप में नए फिल्टर्स

मैसेज ऐप में नए फिल्टर्स यूजर्स को मिल सकते हैं. जिनसे यूजर्स आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते हैं.

फेसटाइम

अब यूजर्स फेसटाइम में किसी के लिए भी मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं.

सिर्फ Siri

लीक्स की माने तो अब Hey Siri बोलने की जगह सिर्फ Siri ही बोलने की जरूरत होगी.

VIEW ALL

Read Next Story