मां लक्ष्मी के प्रिय और गणेश स्वरूप

हिंदू धर्म में नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है और इस गणेश स्वरूप माना जाता है.

Pragati Awasthi
Oct 17, 2023

कलश स्थापना

किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश पूजा के दौरान घट स्थापना की जाती है जिसमें कलश पर नारियल का स्थापित किया जाता है.

चटका नारियल

ये नारियल जिस जगह पर स्थापित होता है वहां की सारी नकारात्मकता को सोख लेता है और वातावरण को शुद्ध करता है.

क्या है संकेत

ये ही वजह है कि 9 दिन तक स्थापित घट स्थापना का नारियल अक्सर चटक जाता है, यानि की उसमें एक दरार सी दिखती है.

विसर्जित करें

घट स्थापना वाले नारियल को कभी भी खाना नहीं चाहिए बल्कि विसर्जित कर देना चाहिए.

सात्विक ऊर्जा

मान्यता है कि अगर कलश पर रखे नारियल से पौधा निकल आए तो ये सात्विक ऊर्जा का प्रतीक है.

सफेद फूल

जब नारियल को फोड़ा जाता है तो उसके अंदर से सफेद रंग का फूल निकलता है.

संतान प्राप्ति

इस फूल को खाने से संतान हीन को संतान की प्राप्ति होती है ऐसी मान्यता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story