घर में क्या ऐसे रख रहें हैं गंगाजल, पाप के बन जाएंगे भागी

Pragati Awasthi
Jun 17, 2024

हर हर गंगे

हिंदू धर्म में गंगाजल पूजनीय है. गंगा मैय्या सभी पापों से मुक्ति दिलाने वाली है.

पूजाघर में रखें

हर व्रत त्योहार पर गंगा में स्नान करने से फल दोगुना हो जाता है. गंगाजल को पूजा घर में भी रखा जाता है.

जरूरी नियम

लेकिन घर में रखें गंगाजल को लेकर इन बातों को ध्यान जरूर रखें.

ऐसे ना रखें

गंगाजल को हमेशा प्लास्टिक को बोतल में ना रखें, प्लास्टिक को पवित्र नहीं माना जाता.

सही तरीका ये है

गंगाजल को रखने के लिए तांबा, मिट्टी, पीतल या फिर चांदी के बर्तन का इस्तेमाल करें.

अंधेरे में ना रखें

गंगाजल को कभी भी ऐसे स्थान पर ना रखें जहां अधेरा होता है.

साफ सफाई का रखें ध्यान

गंगाजल पवित्र है ऐसे में कभी भी इसे गंदगी वाली जगह पर ना रखें.

ना छुए गंगाजल

गंगाजल को उस दिन ना छुए,जिस दिन मांस या मदिरा का सेवन किया है.

ईशान कोण सही

गंगाजल को मंदिर में या फिर घर के ईशान कोण पर रखें.

गृहदोष का डर

इन नियमों को मानने पर घर सकारात्मक ऊर्जा रहती है और नहीं मानने पर गृहदोष लगता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी माडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story