नारियल खराब

अक्सर पूजा के दौरान चढ़ाया गया नारियल खराब निकले तो इसे फेंक दिया जाता है.

Pragati Awasthi
Oct 17, 2023

अशुभ या शुभ

कुछ लोग मानते हैं ये अशुभ का संकेत है या फिर भगवान नाराज हैं. लेकिन दरअसल मान्यता कुछ और है.

मां लक्ष्मी का प्रतीक

नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक कहा गया है. उनकी पूजा में नारियल का होना जरूरी होता है.

शुभता

पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है.

क्या है मान्यता

नारियल का खराब निकलना शुभ होता है. खराब नारियल को शुभ मानने के पीछे भी एक खास कारण हैं.

भगवान खुश हैं

नारियल फोड़ते समय खराब निकल जाए तो मतलब कि भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया है, इसीलिए वो अंदर से पूरा सूख गया है

मनोकामना पूरी

नारियल का सूखा निकलना आपकी मनोकामना के पूरा होने का संकेत हैं.

बांटे प्रसाद

नारियल फोड़ते समय अगर साफ और सही निकले तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story