Rajendra Gudha Statement: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मेरी लाल डायरी में इनके के काले कारनामे हैं. मुझे विधानसभा में मंत्रियों ने लात-घूंसे मारे. बुरी तरह पीटा. बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा आज फूट-फूटकर रोते नजर आए. दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा पहुंचे तो मार्शल ने उन्हें रोका और उनके साथ जमकर धक्कामुक्की की गई. विधानसभा से निकलने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने रो-रोकर मीडिया के सामने बयान दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान विधानसभा में पूर्व मंत्री की पिटाई


बता दें कि राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जब आज विधानसभा पहुंचे तो उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया. राजेंद्र गुढ़ा का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही माफी मांगने को भी कहा गया. राजेंद्र गुढ़ा का ये भी आरोप है कि उनकी लाल डायरी उनसे छीन ली गई है.


पूर्व मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप


राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया. मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया. मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है.


क्यों बर्खास्त किए गए थे राजेंद्र गुढ़ा?


बता दें कि हाल ही सीएम अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त किया था. राजेंद्र गुढ़ा का विधानसभा में दिया गया एक बयान इसकी वजह बना. दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने कह दिया था कि मणिपुर की घटना से पहले राजस्थान में हो रही घटना पर कांग्रेस नेताओं को ध्यान देना चाहिए. इसके बाद शाम को राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त कर दिए गए और कहा गया कि वे लंबे समय से पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे.


जरूरी खबरें


बारिश से नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें आपके राज्य के मौसम का हाल
ज्ञानवापी.. मस्जिद या मंदिर, ASI के सर्वे में सामने आएगा सच?