नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के तनाव (India-China Border Dispute) के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख के दौरे पर जाएंगे. उनके साथ और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे. इस दौरान वह सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे के दौरान गलवान घाटी की हिंसा में घायल सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे. जनरल नरवणे एक हफ्ते पहले भी लेह-लद्दाख का दौरा कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. चीनी सेना की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने भी पेट्रोलिंग के साथ सैनिकों की संख्या बढ़ाई है. वहीं सीमा पर स्थितियों को बहाल करने के लिए भारत और चीन के बीच कमांडर की बातचीत पिछले कुछ समय से जारी है. बातचीत में दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द एलएसी पर चरणबद्ध तरीके से पीछे हटने पर जोर दिया है.


ये भी पढ़ें: चीन को PM मोदी का कड़ा संदेश, प्रधानमंत्री ने छोड़ा चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Weibo


आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में  15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे, जबकि चीन को भी भारी नुकसान हुआ था. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है.


भारत में 59 चीनी ऐप्स हुए बैन


सीमा विवाद के मद्देनजर भारत सरकार ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. चीन के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारत सरकार ने देश में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया है.