BJP Candidate Lift for Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने आज ही 5 अन्य उममीदवारों की लिस्ट जारी की थी. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. 27 फरवरी को वोटिंग होनी है और मतदान के बाद इसी दिन चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की लिस्ट में जेपी नड्डा और अशोक चव्हाण का नाम


राज्यसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की नई लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम है, जिन्हें गुजरात से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को गुजरात से उतारा है. कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को बीजेपी ने महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने महाराष्ट्र से मेधा कुलकर्णी और डॉक्टर अजीत गोपछडे को भी उतारा है.



बीजेपी की आज दूसरी लिस्ट हुई जारी


बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज दूसरी लिस्ट जारी की है. इससे पहले बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है.



27 फरवरी को होगी राज्यसभा के लिए वोटिंग


बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. वोटिंग के बाद इसी दिन चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. राज्यसभा में सीटों की कुल संख्या 245 हैं और इनमें से 233 सीटों पर अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होते हैं. जबकि, 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं.