नई दिल्ली: राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण रोका गया. विपक्षी दलों के हंगामा को देखते हुए रोका गया प्रसारण. विपक्षी दलों के ज्यादातर सांसद वेल में काफी देर से बने हुए हैं. फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. 


पेगासस विवाद पर चर्चा की मांग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह जब सभापति ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए मिले नोटिस स्वीकार करने और अन्य नोटिस खारिज किए जाने के बारे में सूचना दी, तब तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने आसन के सामने आ कर पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग करने लगे.


राज्यसभा में टीएमसी सांसद डोला सेन, नदीमुल हक, अर्पिता घोष, मौसम नूर, शांता छेत्री और अबीर रंजन बिस्वास को तख्तियां और अव्यवस्थित व्यवहार के लिए आज की सदन की कार्यवाही से हटने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें- VIDEO: जब कृषि कानूनों पर कांग्रेस सांसद से भिड़ गईं हरसिमरत कौर, संसद के बाहर जमकर हुआ हंगामा


हरसिमरत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू के बीच जुबानी जंग


केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. दोनों ने एक दूसरे पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया.


 


LIVE TV