Rajya Sabha Elections From Haryana: हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य यूनिट ने अपने वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी से बाहर कर दिया है. पार्टी इंचार्ज विवेक बंसल ने इस बात की पुष्टि की है. पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने इससे पहले बताया था, ‘विधानसभा सदस्य बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने के साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित (Suspend) किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता खत्म करने की भी सिफारिश की जा सकती है.'


बिश्नोई ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते. सुप्रभात.’ उन्होंने एक ट्विटर उपयोगकर्ता के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है, ‘सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है.’



अजय सिंह यादव ने कही ये बात


राज्यसभा चुनाव में माकन की हार के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) ने भी एक ट्वीट किया जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) पर निशाना साधा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका इशारा हुड्डा परिवार की तरफ नहीं था.


ये भी पढें: राज्यसभा चुनाव: BJP से 1 सीट हारने पर छलका संजय राउत का दर्द, कह दी ये बड़ी बात


इन नेताओं के बारे में की टिप्पणी


यादव ने ट्वीट किया, ‘जब पार्टी बड़े नेताओं के बेटों को बिना संघर्ष किए हुए कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बना देगी, उनको राज्यसभा में भेज देगी तो वह पार्टी की विचारधारा (Ideology) को भूलकर केवल अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति करेंगे, यह बात पार्टी आलाकमान को समझनी पड़ेगी.’ बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘कुछ लोग स्वार्थ पूर्ति की वजह से मेरे इस ट्वीट पर यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि मैंने दीपेंद्र हुड्डा के बारे में टिप्पणी की है. यह गलत है क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा समर्पित कांग्रेस नेता हैं और तीन बार लोकसभा में चुनकर पहुंचे हैं और दलबदलू नहीं हैं. यह टिप्पणी मैंने उन राजनेताओं के बेटों के बारे में लिखी है जो पार्टी के उच्च पद लेने के बाद भी पार्टी को छोड़ जाते हैं मसलन ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कुलदीप बिश्नोई और आरपीएन सिंह (RPN Singh) आदि.’ 


ये भी पढें: हिंसा के बाद कहीं कर्फ्यू तो कहीं इंटरनेट बंद; 10 पॉइंट में जानें अब कैसे हैं हालात


कांग्रेस को दिया झटका


हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा के कृष्ण लाल पंवार (Krishna Lal Panwar) और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार देर रात दोनों की जीत की घोषणा की. चुनाव नियमों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर मतगणना सात घंटे से अधिक देरी से शुरू हुई और देर रात दो बजे नतीजों की घोषणा की गई. निर्वाचन अधिकारी आरके नंदल (RK Nandal) ने बताया कि पंवार को 36 वोट मिले, जबकि शर्मा के खाते में प्रथम वरीयता के 23 मत गए और 6.6 वोट भाजपा (BJP) से स्थानांतरित होकर आए, जिससे उनके मतों की कुल संख्या 29.6 हो गई. कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में माकन को 29 वोट हासिल हुए, लेकिन दूसरी वरीयता (Preference) का कोई वोट न होने के कारण वह हार गए. 


(इनपुट - भाषा)


LIVE TV