Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद में स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरना पड़ा भारी, सपा ने दो महिला नेताओं को पार्टी से निकाला
Samajwadi Party News: मचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी की नेता डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया. इन दोनों को समाजवादी पार्टी ने निष्काषित कर दिया है.
Roli Mishra-Richa Singh Expelled From Samajwadi Party: रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी की नेता डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया. इन दोनों को समाजवादी पार्टी ने निष्काषित कर दिया है. रोली तिवारी ने अपने ट्विटर पर स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, स्वामी प्रसाद का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित करवाएंगे. 2012 में रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो, इस नारे के साथ अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. क्या 'मानस का मुद्दा' लेकर सपा पुनः सरकार बना पाएगी?
वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. ऋचा सिंह भी लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोल रही थीं. सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की जमकर आलोचना की थी. इसके अलावा पार्टी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से धार्मिक व सांप्रदायिक मुद्दों पर बहस से बचने की सलाह दी है. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद लगातार निशाने पर रहे हैं.
कुछ समय पहले रोली तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर उनको घेरा था. ट्वीट कर रोली तिवारी ने लिखा था, 'ब्राह्मण खतरे में हैं.' इससे पहले भी ब्राह्मणों को लेकर रोली तिवारी ने ट्वीट किया था. तब उन्होंने कहा था, 'जातीय जनगणना जरूरी काम है. जनगणना होने से शोषितों और वंचितों के लिए योजनाएं बनेंगी, सामाजिक समता समानता पर चर्चा होगी.' उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य इस मुहिम का बंटाधार करने पर लगे हैं. अब वह रामचरितमानस पर आ गए हैं. जब तक वह मेरे धर्मग्रंथ पर टिप्पणी करेंगे, मैं उनको छोड़ूंगा नहीं. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'सनातन धर्म के लिए यह संक्रमण काल है और जिस धर्म का अस्तित्व 6000 साल से कोई मिटा नहीं पाया, उसको चंद वोटों के लिए दलाल क्या मिटा पाएंगे?'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे