नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव (Ramdev) की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की Covid-19 से मौत हो गई. पतंजलि की तरफ से जानकारी दी गई कि बंसल के 'ऐलोपैथिक इलाज में पंतजलि की कोई भूमिका नहीं थी.' बंसल पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के डेयरी विभाग के वाइस प्रेजीडेंट थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज
जानकारी के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के डेयरी विभाग के वाइस प्रेजीडेंट सुनील बंसल की 19 मई को मौत हो गई. उनकी उम्र 57 साल थी. डेयरी साइंस के विशेषज्ञ बंसल ने जनवरी 2018 में पतंजलि के डेयरी विभाग का जिम्मा संभाला था. पतंजलि ने उस समय गाय के डिब्बाबंद दूध और दही, छाछ और चीज सहित दूसरे डेयरी प्रोडक्ट बेचने की घोषणा की थी. हरिद्वार की कंपनी ने एक बयान में कहा, 'Covid-19 की वजह से जयपुर के हॉस्पिटल में 19 मई को बंसल की मौत हो गई. उनकी पत्नी राजस्थान सरकार में मेडिकल ऑफिसर हैं.' 


पत्नी करा रही थीं इलाज
बंसल की मौत ऐसे समय में हुई है जब रामदेव (Ramdev) ऐलोपैथिक दवाओं और Covid-19 पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं. कंपनी के बयान में भी इसकी झलक दिखी. 
पतंजलि ने कहा, 'पतंजलि की उनकी ऐलोपैथिक इलाज में कोई भूमिका नहीं थी, उनके इलाज का अधिकतर समन्वय उनकी पत्नी ने किया था. हालांकि हम उन्हें लेकर चिंतित थे और उनकी पत्नी से उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे थे.' 


यह भी पढ़ें; एलोपैथी वाला बयान वापस लेने के बाद रादमेव का IMA को ओपन लेटर, पूछे 25 तीखे सवाल


आयुर्वेद बनाम एलोपैथी विवाद जारी
रविवार को योग गुरु रामदेव को अपना वह कथित बयान वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था जिसमें उन्होंने कहा था कि Covid-19 के लिए ऐलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गई. उनके कथित बयान का वीडियो क्लिप वायरल हो गया था. इसके बाद IMA ने केस दर्ज करने की मांग की थी. स्वास्थ्य मंत्री के दखल के बाद रामदेव ने अपना बयान वापस लिया. 


LIVE TV