नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में ही विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगी हुई हैं. ऐसे में नए साल पर ही UP के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रामपुर में एक रैली की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर से पहले की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. CM योगी ने कहा कि 2017 से पहले गुंडों का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत होता था. लेकिन 2017 के बाद मुख्यमंत्री निवास में किसानों का सम्मान होता है. 


रामपुर की जनता को 95 करोड़ की सौगात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी ने जनपद रामपुर की जनता की भलाई के लिए 95 करोड़ रुपये की लागत की 25 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.


'2017 से पहले दंगाइयों का होता था सम्मान'


सीएम ने जनसभा में कहा क‍ि जनविश्वास यात्रा को जन समर्थन मिल रहा है, सरकार ने बिना डरे और बिना झुके काम किया. फर्क साफ है, 2017 से पहले दंगाइयों को सम्मान मिलता था, अब किसानों को मुख्यमंत्री आवास में सम्मान मिलता है. मुख्यमंत्री आवास में अब गुरु वाणी का पाठ होता है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू कोरोना पाबंदियों में मिलेगी ढील? स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात


रामपुरी चाकू का किया जिक्र


रामपुर के मशहूर चाकू का जिक्र सीएम योगी के भाषण में भी जमकर हुआ. सीएम ने कहा कि रामपुरी चाकू का उपयोग कैसे करना है हमें पता है, यह गलत हाथों में होगा तो दुरुपयोग होगा. पहले यह गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने का माध्यम बन गया था. अपराध व अपराधियों को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई, गरीबों की संपत्ति हड़पने वालों से कब्जा वापस लिया, उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा दिया. सीएम ने कहा कि सरकार ने गुंडों के घर पर बुलडोजर चलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. 


अखिलेश के फ्री बिजली वाले बयान पर भी जमकर किया पलटवार


सीएम ने अखिलेश यादव के फ्री बिजली वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'आज मैंने सुना कि बबुआ कह रहे थे कि सरकार आने पर बिजली फ्री देंगे, लेकिन जब सरकार थी तो बिजली ही नहीं दी. अब हमने 75 जिलों में बिजली दे दी है. हमने आज हर गरीब को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया है, रसोई का सिलेंडर मुफ्त दिया है, और घरों में शौचालय भी बनवाए. पहले की सरकार जनता की कमाई लूटकर दीवारों में दबाए हुए थे, वह पैसा हमने निकाला. सपा सरकार में नौजवानों को धोखा मिला, नौकरी नहीं मिली. भर्ती निकलती थी तो चाचा-भतीजा लूट मचा देते थे.


यह भी पढ़ें: भयानक हादसा! हरियाणा में दरका पहाड़, 4 की मौत; आधा दर्जन गाड़ियां मलबे में दबीं


दंगाइयों की 7 पुश्तें करेंगी भरपाई


सीएम ने कहा क‍ि पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था, कोई त्यौहार नहीं मनाने देते थे. भाजपा की सरकार आने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ. हमने दंगा करने वालों को साफ कह दिया कि दंगा किया तो 7 पुश्तों तक भुगतना पड़ेगा, इसलिए दंगा करना छोड़ दो. सीएम ने कहा क‍ि करतारपुर कॉरिडोर भाजपा ने खुलवाया. पाकिस्तान इसमें अड़ंगा लगा रहा था, 86 लाख किसानों का 36 करोड़ का कर्ज माफ किया, किसानों को किसान सम्मान निधि दिलाई. 370 कांग्रेस में समाप्त क्यों नहीं हुई, यह काम नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने क‍िया. 


यह भी पढ़ें: कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन


सपा को राम मंदिर में दिलचस्पी!


सीएम बोले बबुआ कह रहे थे कि उनकी सरकार होती तो वह भी राम मंदिर बनाते, लेकिन उन्हें तो कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने से फुर्सत नहीं थी. राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं. डबल इंजन की सरकार गरीबों को राशन भी डबल दे रही है. सीएम ने कोरोना से बचाव के लिए जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील की. 


LIVE TV