जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निरंतर अकादमिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए शैक्षणिक व्यवस्था के तहत लेक्चरर और शिक्षकों की फिर से भर्ती को मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार (08 मार्च) को यहां राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) की बैठक में यह मंजूरी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि पात्रता रखने वाले उन लेक्चरर को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है, जिन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था के आधार पर पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान 11 मार्च से 30 जून तक अपनी सेवाएं दी थी. प्रवक्ता ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.


 



राज्य में हर साल, स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विभिन्न उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के आधार पर शिक्षकों और लेक्चरर को अनुबंध के आधार पर भर्ती करता है.


(INPUT-BHASHA)