नई दिल्ली: देशभर में जूनियर डॉक्टर्स आज (सोमवार को) हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने देशभर में इमरजेंसी सेवाएं ठप करने का ऐलान किया है. साथ ही साथ OPD सेवाएं भी बंद रहेंगी. डॉक्टरों की ये हड़ताल नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी की वजह से हो रही है. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़ताल का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी है और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अस्पतालों पर आने वाले समय में दबाव पड़ सकता है. इसलिए जल्द से जल्द एडमिशन होने चाहिए.


ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी इस्लाम धर्म छोड़ बने हिंदू, यति नरसिंहानंद ने कराई 'घर वापसी'


क्या है डॉक्टरों की मांग?


डॉक्टरों की मांग है कि NEET-PG 2021 की काउंसलिंग में देरी ना हो. जल्द से जल्द एडमिशन किए जाएं. देश में जूनियर रेजिडेंट की कमी है. कोरोना की तीसरी लहर की आंशका के मद्देनजर हमें तैयार रहना चाहिए.


डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं का किया बहिष्कार


बता दें कि डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और उन्होंने आपातकालीन सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है. OPD सेवाएं भी बंद हैं. डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल 24 घंटे जारी रहेगी.


क्यों नाराज हैं डॉक्टर?


दरअसल NEET-PG की काउंसलिंग में देरी से डॉक्‍टर नाराज हैं. रेजिडेंट डॉक्‍टरों ने इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है. डॉक्टर्स एसोसिएशन FORDA ने ये फैसला लिया है. स्वास्थ्य संस्थानों में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भी पत्र लिखा गया है. ज्यादातर बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली के RML, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल में हड़ताल का असर दिख रहा है. मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.


LIVE TV