देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नई सरकार का गठन होने के बाद अब विधान सभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) पद के लिए कवायद शुरू हो गई है. भाजपा विधायक (BJP MLA) ऋतु खंडूरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और कैबिनेट के तमाम सहयोगियों की मौजूदगी में विधान सभा अध्यक्ष के लिए नामांकन पर्चा भरा. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नामांकन भरने के लिए विधान सभा नहीं आया. ऐसे में ऋतु खंडूरी निर्विरोध विधान सभा अध्यक्ष चुनी जाएंगी और प्रदेश की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष बन जाएंगी.


ऋतु खंडूरी रचेंगी इतिहास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से विधान सभा अध्यक्ष के पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं. लिहाजा, पहली बार उत्तराखंड के इतिहास (History) में ऐसा होने जा रहा है जब विधान सभा अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी किसी महिला को मिलेगी. विधान सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी कैबिनेट मंत्री और ऋतु खंडूरी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे. इसके बाद ऋतु खंडूरी ने विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (Nomination) दाखिल किया.


ये भी पढें: सरकार का बड़ा दावा, चुनावों में इतनी महिलाओं ने हासिल की जीत 


कौन-कौन थे मौजूद?


कोटद्वार से भाजपा विधायक ऋतु खंडूरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य सहित कई विधायक मौजूद थे. उन्होंने विधान सभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूरी की. नामांकन की तिथि 24 और 25 मार्च रखी गई है, जबकि 26 मार्च को सदन (House) में विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन (Election) किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और विधायकों ने ऋतु खंडूरी भूषण को बधाई और शुभकामनाएं दीं.


कई समर्थक भी रहे मौजूद


नामांकन के दौरान प्रस्तावक में खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्या, दुर्गेश लाल, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल, सविता कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, महेश जीना, भरत चौधरी, भोपाल राम टम्टा, बिशन सिंह चुफाल, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, कैलाश चंद्र गहतोडी मौजूद थे. समर्थक (Supporters) में सुरेश गढ़िया, बृज भूषण गैरोला, राम सिंह केड़ा, शैला रानी, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल, रेणु बिष्ट, शिव अरोड़ा, अनिल नौटियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल और दीवान सिंह बिष्ट मौजूद थे.



ये भी पढें: यूक्रेन-रूस संघर्ष में भारत के रुख को लेकर खुलकर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर


ऋतु खंडूरी भूषण ने किया आभार व्यक्त 


नामांकन भरने के बाद ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri Bhushan) ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में महिलाओं का सम्मान करते हुए विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया. उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष बनने के बाद वह प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगी. साथ ही सदन की संसदीय परंपराओं के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि वह दलगत राजनीति (Party Politics) से ऊपर उठकर काम करेंगी. साथ ही पद की गरिमा का पालन करेंगी.


(इनपुट - आईएएनएस)


LIVE TV