Bihar Election Result 2020 : RJD का आरोप- दबाव में नहीं मिल रहा जीत का सर्टिफिकेट
RJD के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, `करीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी करवा रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया रहा है.
पटना : बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एनडीए पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. आरजेडी ने कहा है कि चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी हो रही है वहीं जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट तक नहीं दिया जा रहा है. इसके लिए सुशील मोदी और नीतीश कुमार प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं.
RJD के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, 'करीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी करवा रहा है. जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया रहा है. CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं.'
पोस्ट में एक सूची भी जारी की गई है जिसके जरिए आरजेडी ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वहीं RJD नेता मनोज झा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए ऐसे ही गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का रुख करने की बात कही है. इससे पहले उन्होंने कहा कि 'प्रशासन किसी दवाब में न आए. जीत हमारी ही होगी आप कितना भी विलंब कर लो बस मैं यही आग्रह करूंगा कि प्रशासन के तमाम लोग इस बात को समझें कि नीतीश कुमार का वक्त बीत चुका है.'
LIVE TV