Abdul Bari Siddiqui Statement: महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी जरूर मिल गई है, लेकिन अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है. आरजेडी (RJD) नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने महिला आरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है. महिला आरक्षण को लेकर अब तक राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने तर्क और बयान थे लेकिन आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला पर दिया गया बयान इन सब से परे है. उन्होंने तो महिला आरक्षण में पिछड़े और अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की लेकिन इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान


आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी. यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है. वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या.


टीवी से दूर रहने की खिलाई कसम


गौरतलब है कि इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं की कसम भी खिलाई कि वो टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें. अब्दुल ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा और उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा.


समाजवादियों से की ये अपील


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे टीवी वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है. उनकी नौकरी का सवाल होता है उनके जो मालिक हैं वो पीएम मोदी के इशारे पर चलते हैं. जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे.