Anant Singh Found Guilty: बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में दोषी करार दिए गए हैं. MP MLA कोर्ट ने उन्हें दोषी बताया है. 21 जून को सजा के बिंदु पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. 


2019 का है ये मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ये मामला 2019 का है. पटना पुलिस की एक टीम ने 16 अगस्त 2019 को नदमा गांव में अनंत सिंह के घर पर छापा मारा था. वो घर अनंत सिंह का है, लेकिन वह वहां नहीं रहते और उनकी संपत्ति की देखभाल एक केयरटेकर कर रहा था.


ये भी पढ़ें- Gautam Adani: 'पीएम मोदी के कहने पर अडाणी ग्रुप को मिला प्रोजेक्ट', ये कहने वाले अधिकारी के खिलाफ हुई 'कार्रवाई'


तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक एके-47 राइफल, दो जिंदा हथगोले और एके-47 के 26 जिंदा कारतूस बरामद किए.  एके-47 राइफल को झोपड़ी में रखा गया था. बगल की झोपड़ी से हथगोले बरामद किए गए थे. पुलिस ने कहा था कि परिवहन के दौरान मेटल डिटेक्टरों के साथ पता लगाने से बचने के लिए एके-47 राइफल को समान रूप से प्लास्टिक की थैली में लपेटा गया था, जिसके बाद कार्बन की परतें लगाई गई थीं.


इस मामले में कल (सोमवार) अंतिम बहस पूरी हो गई, जिसके बाद जज त्रिलोकी दुबे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था. 


अनंत सिंह ने किया था सरेंडर


मामले में अनंत सिंह ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था. इस मामले में विधायक समेत दो अन्‍य लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी. अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया था. बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है. 



ये भी पढ़ें- Supreme Court Verdict: लिव-इन में रहने वालों को SC ने दी बड़ी राहत, बच्चों को लेकर भी सुनाया फैसला