नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा.. कालकाजी से रमेश विधूड़ी, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी कर दी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Advertisement
trendingNow12587287

नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा.. कालकाजी से रमेश विधूड़ी, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी कर दी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Delhi Chunav: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी को कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा.. कालकाजी से रमेश विधूड़ी, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी कर दी 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

BJP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में बीजेपी ने पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी को कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवार

इसके अलावा आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीबाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, और जनकपुरी से आशीष सूद के नाम शामिल हैं.

पूरी लिस्ट नीचे देखिए.. 

नई दिल्ली और कालकाजी.. दो हॉट सीटें.. 
यह दोनों सीट इस विधानसभा चुनाव में हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि, नई दिल्ली से चौथी बार केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. कालकाजी से आतिशी दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि वह दोनों सीट आसानी से निकाल लेंगे. लेकिन, इन दोनों सीट पर कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी भी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. संदीप दीक्षित और अलका लांबा मैदान में हैं. अब भाजपा ने इन दोनों सीट पर अपने पुराने सांसदों को मैदान में उतारकर दोनों सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है.

उधर लिस्ट आने के बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को दावा किया कि पहली सूची में जिन 29 उम्मीदवारों का नाम सामने आया है सभी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व सीएम और वर्तमान सीएम दोनों का हारना तय है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नई दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव हारेंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news