CM Yogi Adityanath on law and order of UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री ने नमाज और लाउडस्पीकरों (Loud speakers) की तेज आवाज को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में सड़क पर नमाज (Namaz) नहीं होगी. सीएम योगी ने ये भी कहा कि यूपी की सड़कों पर अब धार्मिक आयोजन नहीं होते है.


'यूपी में सड़क पर नमाज नहीं'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है की सड़को पर नमाज बंद है. राज्य में सिर्फ धार्मिक स्थलों पर ही ऐसे कार्यक्रम होंगे. धार्मिक स्थलों पर अब शोर भी बंद हो चुका है. वहीं हमारी सरकार में राज्य दंगा मुक्त हुआ है.


पहले माइक भी दंगों का कारण बनता था: योगी


सीएम योगी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि राज्य में करीब सैकड़ों लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. 60 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकरों की आवाज यानी वॉल्यूम कम हुआ है. यूपी में अब दंगे इसलिए भी नहीं होते क्योंकि पहले के जमाने में माइक भी दंगों को भड़काने में बड़ा रोल निभाता था.



'काशी भी नई अंगड़ाई ले रही है'


सीएम योगी ने ये भी कहा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद अब काशी भी नई अंगड़ाई ले रही है. वाराणसी में भव्य उद्दघाटन के बाद रोजाना करीब एक लाख लोग बाबा का दर्शन करने आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.


ये भी पढ़ें - Delhi: यौन उत्पीड़न के आरोपी को भीड़ ने घसीट-घसीट कर पीटा, लॉकअप में टूट गया दम


2024 लोकसभा चुनावों के लिए अभी से लगना होगा: योगी


बीजेपी की एक अहम बैठक में सीएम योगी ने यह भी कहा, 'केंद्र और राज्य सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी को संकल्प लेना होगा और गांव-गांव जाना होगा. 2024 की तैयारी अभी से करनी होगी. लोकसभा के चुनाव के लिए हमें अभी से 75 सीटों का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. 30 मई को केंद्र सरकार का 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इस मौके पर मैं प्रधानमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट और सदस्यों का अभिनन्दन करता हूं. इन 8 सालों में देश नए विश्वास के साथ आगे बढ़ा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है. इसलिए मैं 8 साल के सफलतम कार्यकाल की शुभकामनायें देता हूं.'  

LIVE TV