नई दिल्ली: रियाद (Riyadh) से दिल्ली (Delhi) आ रहे गो एयर के एक विमान (Aircraft) को आपात चिकित्सीय स्थिति (Emergency Medical Condition) में कराची (Karachi) में उतारना पड़ा क्योंकि विमान में सवार एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यक्ति की मौत
हालांकि बाद में व्यक्ति की मौत हो गई. एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विमान संख्या जी 8-6658 (G 8-6658) बाद में बुधवार की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे (Airport) पर उतरा.
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को विमान में हर संभव चिकित्सीय मदद दी गई लेकिन कराची में उतरने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. विमान में कुल 179 यात्री सवार थे. (इनपुट भाषा)