नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने मदरसों में देशभक्त मुस्लिमों के संबंध में जानकारी दिये जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने मुस्लिम धर्म के नेताओं से इस दिशा में पहल करने को कहा।


...ताकि वे राष्ट्रवाद और इस्लाम को समझें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने आए इंद्रेश ने कहा, 'छात्रों को उपयुक्त बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। मैं मुस्लिम धर्मगुरुओं, मौलानाओं, इमामों और मौलवियों से आगे आने का आग्रह करता हूं।' उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों को देश से प्रेम करने के बारे में बताया जाना चाहिए ताकि जब वे मदरसों से बाहर आएं तो देशभक्ति, राष्ट्रवाद और इस्लाम को समझ सके।' 


कट्टरपंथियों को करना चाहिये विचार


कट्टरपंथी तत्वों को इस विषय पर मानवीय और विकास के दृष्टिकोण से विचार करना चाहिए, क्योंकि अब ऐसी शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विषय को राजनीतिक रंग देने की बजाय सौहार्द और विकास की दृष्टि से विचार किए जाने की जरूरत है।